बांग्ला देश से हार गया विश्व विजयी भारत
तीन नये चेहरे नहीं दिखा पाये कोई कमाल
- 10वें विकेट की पार्टनरशिप को हल्के में लिया भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। यह फैसला सही साबित हो रहा था और टीम ने 16 ओवर में जिम्बाब्वे को 90 रन पर ही 9 झटके दे दिए। यहां से भारतीय गेंदबाजों आखिरी विकेट नहीं ले सके। विकेटकीपर क्लाइव मदांदे ने 29 रन बनाए, उन्होंने तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की साझेदारी की और स्कोर 115 तक पहुंचाया। भारत की 13 रन की में यह सबसे बड़ा अंतर बन गया।
- डेब्यू मैच खेल रहे तीनों प्लेयर्स ने निराश किया भारत ने जिम्बाब्वे दौरे के देखते हुए 3 खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंप दी। ओपनर अभिषेक शर्मा 4 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। नंबर-4 पर उतरे रियान पराग 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 14 बॉल पर 6 ही रन बना सके।
- शुभमन को नहीं मिला साथ, 50 के अंदर 6 विकेट गंवाए भारत के तीनों डेब्यूटांट बैटर्स मिलकर भी 10 रन नहीं बना सके। जिसके चलते भारत पर दबाव बना और टीम ने 43 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल एक एंड पर खड़े रहे, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 11वें ओवर में वह भी सिकंदर रजा का शिकार हो गए, उन्होंने 31 रन बनाए।अकेले पड़े गए सुंदर 47 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद भारत को वॉशिंगटन सुंदर ने संभाला। लेकिन उनके सामने रवि बिश्नोई 9 और आवेश खान 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 84 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए। 86 रन के स्कोर पर टीम ने मुकेश कुमार के रूप में 9वां विकेट भी गंवा दिया। सुंदर ने यहां से भी कोशिश की, लेकिन टीम को 102 रन तक ही पहुंचा सके। वह 34 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए।
तीन नये चेहरे नहीं दिखा पाये कोई कमाल
- 10वें विकेट की पार्टनरशिप को हल्के में लिया भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। यह फैसला सही साबित हो रहा था और टीम ने 16 ओवर में जिम्बाब्वे को 90 रन पर ही 9 झटके दे दिए। यहां से भारतीय गेंदबाजों आखिरी विकेट नहीं ले सके। विकेटकीपर क्लाइव मदांदे ने 29 रन बनाए, उन्होंने तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की साझेदारी की और स्कोर 115 तक पहुंचाया। भारत की 13 रन की में यह सबसे बड़ा अंतर बन गया।
- डेब्यू मैच खेल रहे तीनों प्लेयर्स ने निराश किया भारत ने जिम्बाब्वे दौरे के देखते हुए 3 खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंप दी। ओपनर अभिषेक शर्मा 4 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। नंबर-4 पर उतरे रियान पराग 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 14 बॉल पर 6 ही रन बना सके।
- शुभमन को नहीं मिला साथ, 50 के अंदर 6 विकेट गंवाए भारत के तीनों डेब्यूटांट बैटर्स मिलकर भी 10 रन नहीं बना सके। जिसके चलते भारत पर दबाव बना और टीम ने 43 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल एक एंड पर खड़े रहे, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 11वें ओवर में वह भी सिकंदर रजा का शिकार हो गए, उन्होंने 31 रन बनाए।अकेले पड़े गए सुंदर 47 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद भारत को वॉशिंगटन सुंदर ने संभाला। लेकिन उनके सामने रवि बिश्नोई 9 और आवेश खान 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 84 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए। 86 रन के स्कोर पर टीम ने मुकेश कुमार के रूप में 9वां विकेट भी गंवा दिया। सुंदर ने यहां से भी कोशिश की, लेकिन टीम को 102 रन तक ही पहुंचा सके। वह 34 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए।