बौखलाए भाजपा नेता की ग़लत सलत बयानबाज़ी,भाजपा का गिरता जनाधार ज़ाहिर बात हैं, सरकार का नेतृत्व समेत गुजरात लाबी विवादों मैं घिर गई हैं। महाराष्ट्र से ले कर उत्तर प्रदेश तक के नेता स्वाल उठाने हैं फ़ोन पर बतियाने लगे हैं कि अब आगे होगा क्या?
महाराष्ट्र मैं बिखरी भाजपा और सत्ता के लिए शिंदे और अजीत पवार के बीच तनातनी साफ़ साफ़ नज़र आने लगी हैं। फलाने वाले नेता पर अब गुजरात हाई कमान का विश्वास डगमग होने लगा हैं।
बेमज़ा बेनूर सियासत उनकी हो गई जिन्होंने कभी उजाड़े थे कई आशियाने
इसी बीच उपचुनावों के नतीजे आते हैं और लगता हैं,शनि की दृष्टि भाजपा पर आ गई हैं साफ़ पता चलने लगता हैं। भगवान राम तो राम भोले नाथ भी नाराज़ हैं भाजपा से, बद्री नाथ की सीट भी हार गई ।
भाजपा,भाजपा पूरी तरह बेकफ़ूट पर हैं,भाजपा की दस सालों से चलने वाले ये वो अनोखी सरकार हैं जिसने दस साल सड़क से ले कर संसद तक कांग्रेस को कोसा हैं। अपनी उपलब्धियों बताने की जगह, हैं न अज़ब ग़ज़ब मोदी जी की सरकार ?
उपचुनावों के नतीजे के बाद राहुल गांधी का बयान आ गया कहते हैं
7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है। जय हिंदुस्तान, जय संविधान।
खेला हो के रहेगा ममता बनर्जी आयी अंबानी के यहाँ शादी मैं ही कांड हो गया जब राहुल बिना सारी सेटिंग अखिलेश यादव,ममता बनर्जी,लालू यादव,शरद पवार समेत उद्धव ठाकरे ने कर दी।
दीदी बोली मोदी सरकार कुछ दिन के मेहमान,वो भी कमान अंबानी के हाथ मैं